आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के चलते इस टीम को किया गया सस्पेंड, नहीं खेल सकता कोई अंतरराष्ट्रीय मैच

जिम्बाब्वे की टीम को साल 2020 में 5 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक भारतीय टीम के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी. यह टी-20 सीरीज भारत में होने वाली थी और तय कार्यक्रम के मुताबिक पहला टी-20 मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था. दूसरा टी-20 मैच 7 जनवरी को इंदौर में और तीसरा व अंतिम टी-20 मैच 10 जनवरी को पुणे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था.



जिम्बाब्वे को आईसीसी ने किया सस्पेंड
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ही जिम्बाब्वे के फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही हैं. दरअसल, आईसीसी ने जिम्बाब्वे की टीम को सस्पेंड कर दिया है. जिसका मतलब है, कि वह सस्पेंड रहने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएगी.

जिम्बाब्वे पर यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि वह बोर्ड के कामकाज में सरकारी हस्तक्षेप को खत्म करने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहा है. आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इसका ऐलान करते हुए कहा, कि जिम्बाब्वे ने आईसीसी के संविधान को उल्लंघन किया है इसी वजह से उनपर प्रतिबंध लगाया गया है.

हाल में ही किया था आयरलैंड दौरा
आपकों बता दें, कि हाल में ही जिम्बाब्वे ने आयरलैंड का दौरा किया था. उनका यह दौरा 14 जुलाई को ही समाप्त हुआ है. जिसमे उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी. वनडे सीरीज में जहां आयरलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे को 3-0 से वनडे सीरीज हराई थी. वहीं 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी.
loading...

Comments

Popular posts from this blog

कॉलेज के दिनों में ऐसी दिखती थीं धोनी की पत्नी साक्षी, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

ये थी असली वजह युवराज सिंह के रिटायरमेंट की, युवराज के पिता योगराज सिंह ने किया बड़ा खुलास

इंग्लैंड के विश्व कप जीतने पर पत्नी हेजल कीच मनाने लगी जश्न तो निराश युवराज ने किया कुछ ऐसा