सेमीफाइनल में शमी को न खिलाने पर कोहली का बड़ा बयान, आप भी होंगे हैरान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है, मैनचेस्टर में टॉस हो चुका है और न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है, भारत ने धुरंधर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नही किया है, जो काफी चौंकाने वाली बात है, इसी के साथ जडेजा को टीम में जगह मिली है और चहल को कुलदीप के स्थान पर वापस बुलाया गया है।


मैनचेस्टर में बारिश की आशंका पहले ही जताई गई थी जो कि सच साबित हुई। आपको बता दें अब अगर न्यूजीलैंड की पारी शुरू नहीं हुई तो भारत को 46 ओवर में 237 रन बनाने होंगे। वैसे खेल रुकने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 211 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। विलियमसन 67 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. रॉस टेलर ने भी 73 गेंद में अर्धशतक लगाया।

न्यूजीलैंड की टीम ने 45वें ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर ने इस ओवर में ग्रैंडहोम को 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर धौनी के हाथों कैच आउट कराया। रॉस टेलर अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टॉम लेथम उनका साथ दे रहे हैं।

शमी को सेमीफइनल में न खिलाने को लेकर कोहली ने टॉस के समय कहा कि हमें यहाँ दो तेज़गेंदबाजों की जरुरत है जबकि दो स्पिनर को इस पिच पर खिलाना हमारे लिए फायदेमंद रहेगा इसलिए इसलिए हमने शमी को रेस्ट दिया है। भुवनेश्वर और बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है की इस मैच में भी अच्छे लय में दिखेंगे।
loading...

Comments

Popular posts from this blog

कॉलेज के दिनों में ऐसी दिखती थीं धोनी की पत्नी साक्षी, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

ये थी असली वजह युवराज सिंह के रिटायरमेंट की, युवराज के पिता योगराज सिंह ने किया बड़ा खुलास

इंग्लैंड के विश्व कप जीतने पर पत्नी हेजल कीच मनाने लगी जश्न तो निराश युवराज ने किया कुछ ऐसा