ये थी असली वजह युवराज सिंह के रिटायरमेंट की, युवराज के पिता योगराज सिंह ने किया बड़ा खुलास

दोस्तों विश्व कप हारने के बाद बहुत से लोग खिलाडियों के चयन और कोच की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं| योगराज सिंह ने युवी के रिटायरमेंट के समय वादा किया था की वर्ड कप के ख़त्म होने के बाद वो कई बड़े खुलासे करेंगे और बताएँगे की युवराज को टीम से बाहर रखने और उनके रिटायरमेंट के पीछे किसका हाथ था|


भारतीय टीम का विश्वकप में शानदार प्रदर्शन रहा लेकिन सेमीफाइनल में निराशाजनक खेल दिखाया और टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई| टीम इंडिया की हार के बाद युवराज सिंह के पिता ने जमकर टीम के कुछ मेम्बर्स को आड़े हाथों लिया है उन्होंने रवि शाश्त्री, महेंद्र सिंह धोनी से लेकर चयनकर्ताओं तक सभी को निशाने पर लिय है| आइए जानते हैं योगराज सिंह ने क्या आरोप लगाए हैं और क्या कहा है|

गराज सिंह ने कहा की जब कुंबले कोच और विराट कोहली को कप्तान बनाया गया तो उन्होंने पहला काम ये किया की युवराज सिंह को टीम में शामिल किया| युवराज ने टीम में आते ही इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन बनाए और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्द्धशतक बनाया| उसके बाद जब कुंबले को कोच पद से हटाया गया और रवि शास्त्री को कोच बनाया गया|

शास्त्री के कोच बनते ही सबसे पहले युवराज सिंह को टीम से बाहर किया गया क्योंकि शास्त्री और धोनी की सोच एक जैसी है| मुझे दुःख इस बात का है की शास्त्री ने मेरे साथ भारत के लिए डेब्यू किया मेरे साथ खेला और इतना बड़ा खिलाड़ी बना|

मैं उम्मीद नहीं कर सकता था की रवि शास्त्री भी इतना धटिया इन्सान हो सकता है| अब ये दोनों धोंनी और शास्त्री मिल गए और युवराज को टीम से बाहर कर दिया क्योंकि बाहर श्रीनिवासन जैसे इंसान बैठे थे| ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और उसके बाद रवि शास्त्री ने यो-यो टेस्ट शुरू कर दिया और युवी से कहा गया की यो-यो टेस्ट पास करोगे, तभी टीम में शामिल किया जाएगा|

युवराज सिंह ने ये टेस्ट भी पास कर लिया लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि शास्त्री युवी को टीम में नहीं चाहता था| मुझे नहीं पता युवराज सिंह ने शास्त्री की कौन सी भैंस या बकरी चोरी कर ली, जो उसने ऐसा किया|
loading...

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो बांग्लादेश पहुंचा यह दिग्गज खिलाड़ी, जानकर होगी हैरानी!

WI दौरे से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह भी एक ही फॉर्मेट खेलेंगे

जिम्बाब्वे के बाद अब ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगा सकता है बैन, यह है सबसे बड़ी वजह