WI दौरे से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह भी एक ही फॉर्मेट खेलेंगे

वेस्टइंडीज दौरे के लिए 19 जुलाई को होने वाली टीम का ऐलान अब 21 जुलाई को किया जाएगा। इस दौरे में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा कप्तान और उप-कप्तान के रूप में ही टीम का हिस्सा होंगे। वहीं ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या पीठ में दर्द के कारण इस दौरे पर नहीं जाएंगे। इसी के साथ ही इस दौरे के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी बीच में आराम दिए जाने की बात सामने आई है।
चयनकर्ता वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के चयन से सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीठ की परेशानी के चलते पांड्या कैरेबियाई दौरे पर नहीं जाएंगे और पूरी सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है। जहां तक बुमराह की बात है तो उन्हें वनडे और टी20 से ब्रेक दी जा सकती है जबकि टेस्‍ट सीरीज में वह खेलते नजर आएंगे।

गौर हो कि तीन अगस्त से शुरू होने वाले भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सबसे पहले टी20 सीरीज होगी फिर आठ अगस्त को वनडे सीरीज और 22 अगस्त को पहला टेस्ट मैच शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 30 अगस्त को खेला जाएगा।
loading...

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो बांग्लादेश पहुंचा यह दिग्गज खिलाड़ी, जानकर होगी हैरानी!

जिम्बाब्वे के बाद अब ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगा सकता है बैन, यह है सबसे बड़ी वजह